मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि  आगामी 21 दिन प्रदेश सरकार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि  आगामी 21 दिन प्रदेश सरकार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। रोजमर्रा की चीजें आपको उपलब्ध कराई जाएंगी, इसकी चिंता ना करें। कलेक्टर्स को इस संबंध में आदेश दे दिए गए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश में कोरोना संक्रमण को गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों और गरीब-मध्यमवर्ग के लिए राहत पैकेज की मांग की है। उनका कहना है, "लॉकडाउन के इन दिनो में हमें कोरोना से बचाव के साथ-साथ उन गरीब- मध्यमवर्ग के लोगों के लिए भी राहत पैकेज और राशन का इंतज़ाम करना चाहिए, जो प्रतिदिन कमाकर अपना जीवन यापन करते हैं। उनके लिये यह दोहरा संकट है। मेरी सरकार होती तो अभी तक हम इन वर्ग के लिये राहत पैकेज की घोषणा कर चुके होते। पता नहीं क्यों नई सरकार ने इस मामले में अभी तक निर्णय नहीं लिया है?"